Tomato Pickle Recipe |
Tomato Pickle /Tomato Aachar / Tomato Chutney
टमाटर का अचार / चटनी के लिए सामग्री :
टमाटर - 1/2 किलो
जीरा - 1 छोटा चम्मच
कलौंजी - ½ छोटा चम्मच
मेथी दाना - ½ छोटा चम्मच
राई - 1 बड़ा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - 2 बड़े चम्मच
हल्दी पाउडर - 1 बड़ा चम्मच
नमक स्वाद अनुसार
इमली का गूदा - 1 बड़ा चम्मच
लहसुन की कलियाँ - 15 (बारीक कटी हुई)
सूखी लाल मिर्च - 4-5
सरसों का तेल - 3 बड़े चम्मच
Tomato Pickle /Tomato Aachar / Tomato Chutney बनाने की विधि :
Tomato Pickle /Tomato Aachar / Tomato Chutney बनाने की सब से महत्वपूर्ण सामग्री है,पके लाल गूदेदार टमाटर,मैं जब भी कोई रेसिपी बनाती हूँ तो मुझे सब्ज़िओं के गाढ़े रंग बहुत अच्छे लगते हैं जैसे लाल लाल टमाटर खैर,इन टमाटरों को मैंने थोड़ा बड़े साइज में काटा है ताकि पकने के बाद इनके छिलके आसानी से निकाले जा सकें।
एक कढ़ाई में एक छोटा चम्मच सरसो का तेल लेकर गरम कर लें इसमें कटे हुए टमाटरों को डाल कर एक छोटा चम्मच नमक डाल दें,अब मध्यम आंच में ढककर कम से कम १० मिनट तक पका लें। १०मिनट बाद आप देखेंगे टमाटर अच्छे से पक गये हैं,अभी इसमें थोड़ा पानी है तो चूल्हे की आंच बढ़ा कर और पका लेते हैं जिससे ये पानी कम हो जायेगा अब आप देखेंगे टमाटर के छिलके अपने आप आसानी से अलग हो गये है आप इन छिलके को हटा दें। गैस बंद कर दें, इसे ठंडा होने दें।
ठंडा होने के बाद इसे मिक्सी में बारीक पीस कर टमाटर का बारीक पेस्ट बनालें।
अब एक कढ़ाई में 2 बड़े चम्मच सरसो का तेल लेकर गरम कर लें और इसमें राई, मेथी दाना, कलौंजी, जीरा, बारीक कटे लहसुन की जितनी मात्रा ऊपर बताई गई है,डाल दें। सुखी लाल मिर्च तोड़ कर डाल दें,इसके बाद टमाटर का पेस्ट डाल कर अच्छे से मिला दें,अब हल्दी पाउडर,इमली का गूदा,लाल मिर्च पाउडर,स्वाद के अनुसार नमक डाल दें (ध्यान रहे नमक पहले टमाटर पकाते समय भी डाल चुके हैं) सब को अच्छे से मिक्स करके 5 मिनट तक पका लें,आप देखे गए कि टमाटर ने तेल छोड़ दिया है,ये इस बात कि पहचान है कि Tomato Pickle Recipe तैयार है।
गैस बंद कर दें,और ठंडा करलें ।
इसे साफ सुखी एयर टाइट शीशी(एयर टाइट कंटेनर) में रख कर 6 माह तक खा सकते हैं। उपयोग करते समय इस बात का ध्यान रखें कि सूखे चम्मच का ही इस्तेमाल करें। इसे आप चटनी के रूप में भजिया,पकोड़ी,पूरी इत्यादि के साथ भी परोस सकते हो ।
तो दोस्तों है न बहुत ही आसानी से बनने वाली रेसिपी आप ज़रूर बनायें,बाजार से लाने के बजाये अगर आप खुद घर पर ही कुछ भी बनायेगे तो आपको बहुत ही अच्छी फीलिंगआएगी और शुद्ध तो होगा ही।
आप मेरे ब्लॉग को लाइक करें, कमेंट करें,और कुछ जानकारी चाहिए तो भी जरूर लिखे और अपने मित्रो में शेयर करें ।
तो दोस्तों है न बहुत ही आसानी से बनने वाली रेसिपी आप ज़रूर बनायें,बाजार से लाने के बजाये अगर आप खुद घर पर ही कुछ भी बनायेगे तो आपको बहुत ही अच्छी फीलिंगआएगी और शुद्ध तो होगा ही।
Comments
Post a Comment