Mug Cake Recipe के लिए सामग्री :
कोको पाउडर - 1/2 tsp
तेल - 3 tsp
मैदा - 2 tsp
शक्कर पाउडर - 4 tsp
बेकिंग पाउडर - 1/4 tsp
बेकिंग सोडा - 1 चुटकी
अंडा - 1
वैनेला एसेंस - 4 बून्द
अगर आप झटपट कुछ नाश्ता बनाना चाहते हैं, तो मग केक रेसिपी आप के लिए एक बहुत अच्छा चयन है। इस रेसिपी को कोई भी आसानी से बना सकता है ।
Mug Cake Recipe बनाने की विधि :
एक कप में एक अंडा फेंट लें,मैदा,कोको पाउडर,तेल,शक्कर का पाउडर,बेकिंग पाउडर,बेकिंग सोडा,
इन सब सामग्री को ऊपर बताये अनुसार मात्रा में अच्छे से मिला लें । अब इसमें वनिला एसेंस की 4 बून्द डाल कर,
फिर सब को मिला लें । अब इस कप को 2 मिनट के लिए माइक्रोवेव कर लें ।
लो आपका स्पॉन्जी,स्वादिष्ट,मग केक झटपट तैयार हो गया ।
बहुत बड़िया।
ReplyDeleteधन्यवाद, बिलवादळ आपका प्रोत्साहन हमारे लिए बहुत मायने रखता है ।
Delete